Posted by : Admin Friday, 11 October 2019




अगर आप खरीदने वाले है कोई मोबाइल फ़ोन तो आप इसे जरूर पढ़ें क्यो की मैं आप को देने जा रहा हु टॉप  5 मोबाइल लिस्ट जिसे पढ़ कर आप अपने लिए खरीद सकते है एक अच्छा मोबाइल फ़ोन  जो डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस आदि सभी के मामले में एकदम परफैक्ट है। 



आज हम बात करने वाले हैं टॉप 5 मोबाइल्स की जोकि वर्तमान समय में सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एकदम टॉप पर आते हैं। ये न केवल सामान्य स्मार्टफोन से थोड़ा हटकर हैं बल्कि ये वो फोन्स हैं जिन्हें उनकी तकनीकों, डिजाइन और परफॉर्सेंस के कारण सभी ने सराहा है। इनमें वर्तमान समय की कही जाने वाली सबसे लेटेस्ट डिजाइन और तकनीक यूजर्स को मिलती है जो इन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है।


1- एपल आईफोन X

आईफोन X सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ है और इसके 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 89,000 रूपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रूपए है। ये पहला आईफोन है जो एज-टू-एज OLED स्क्रीन व बैजल-लैस डिस्प्ले के साथ है और इसमें 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2436 x 1125 पिक्सल्स है। ये स्टेनलैस स्टील फ्रेम के साथ है और इसका बैक पैनल ग्लास से बना है जो दरअसल वायरलैस चार्जिंग में भी मददगार होता है।

 top 10 mobiles in india best smartphone in india under 15000 top 10 mobile companies in india top 10 smartphones in india top 10 mobiles in the world best mobile phone under 20000 best mobile phone under 15000 best selling mobile brand in india 2018
I phone X


इसमें होम बटन की सुविधा नहीं दी गई है और यूजर को होम मैन्यु पर जाने के लिए डिस्प्ले के बॉटम पर ऊपर की ओर स्वाइप करना होता है। इससे ही यूजर पॉज व मल्टी-टास्किंग भी कर सकते हैं। वहीं इसके साइड बटन से सिरी का प्रयोग किया जा सकता है। इस आईफोन में एक ट्रूडैप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये यूजर के चेहरे को पहचानकर फेसआईडी की मदद से फोन को अनलॉक करता है। इसके अलावा इसमें लाइट सेंसर, स्पीकर, माइक्रोफोन, प्रोक्सिमिटी सेंसर व फ्रंट कैमरा आदि हैं।

 इसे भी देखे-

Top 14 Whatsapp Secret 2018, जिसे नही जानते होंगे आप भी।

आपको भी जानना चाहिए इन स्मार्ट ट्रिक्स और टिप्स को।

Top 10 mobile phone with 8GB Ram and unique feature. 10 बेस्ट 8 जीबी रैम वाले मोबाइल फोन।

2018 में लांच हुए 5,000 mAh बैटरी वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन।

Oppo Find X के 5 बेस्ट फीचर जो बनाता है इसे सबसे अलग।


इस नए आईफोन X में न्यूरियर इंजिन के साथ A11 बायोनिक चिप दी गई है जोकि ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ है। इसके साथ ही इसमें भी कंपनी के द्वारा डिजाइन किया गया GPU है जिसकी पहले के प्रोसेसर्स की तुलना में परफॉर्मेंस कहीं अधिक बेहतर है। इसका ये चिपसेट ऑगेमेंटिड रिएलिटी के सपोर्ट के साथ भी है। इसमें भी वायरलैस फास्ट चार्जिंग की सुविधा, ब्लटूथ 5.0 और LTE एडवांस्ड आदि दिए गए हैं। बात करें इसके कैमरा की तो इसमें भी ड्यूल कैमरा सैटअप है जोकि वर्टिकल आकार में फोन पर दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर है जिनमें से एक वाइड एंगल लेंस f/1.8 अपर्चर और टेलीफोटो लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ है और साथ ही इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की भी खूबी है। इसमें खास रूप से पोर्ट्रेट लाइटिंग की सुविधा दोनों तरफ के कैमरा में दी गई है। इसमें फ्रंट के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



2- सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस


ये स्मार्टफोन भारत में मार्च के समय लॉन्च किया गया है, जिसके साथ कंपनी ने गैलेक्सी S9 को भी पेश किया था। ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ है जिसमें कि गैलेक्सी S9 प्लस 64GB स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट 64,900 रूपए और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,900 रूपए की कीमत का है।


 top 10 mobiles in india best smartphone in india under 15000 top 10 mobile companies in india top 10 smartphones in india top 10 mobiles in the world best mobile phone under 20000 best mobile phone under 15000 best selling mobile brand in india 2018
Samsung Galaxy S9 plus

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस में 6.2 इंच का QHD+ सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 2.9GHz ऑक्टो-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा गैलेक्सी S9 प्लस 6GB रैम, 64GB/256GB स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।


बात करें इसके कैमरा की तो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस में डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। जिसमें कि प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर f/2.4 अपर्चर का प्रयोग बेहतर रोशनी की परिस्थितियों में करता है, वहीं सेकेंडरी सेंसर लो-लाइट के होने पर ऑटोमैटिक रुप से f/1.5 पर स्विच हो जाता है। इसके साथ ही ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), लेजर और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस क्षमता के साथ हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ है।


इसके अलावा गैलेक्सी S9 प्लस में 3500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि वायरलैस चार्जिंग क्षमता के साथ है। ये स्मार्टफोन्स IP68 सर्टिफिकेशन के साथ हैं जिसका मतलब है कि ये वॉटर व डस्ट रेजिस्टंट हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, 1024QAM, ब्लूटूथ v 5.0 (LE up to 2Mbps), ANT+, USB type-C, NFC, GPS, Galileo, Glonass, BeiDou और डुअल सिम सपोर्ट आदि है। इसका कुल माप 158.1x 73.8x 8.5 मिमी और वजन 189 ग्राम है।




3- शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो

शाओमी ने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 5 प्रो का 4GB रैम वेरिएंट 13,999 रूपए कीमत और इसका 6GB रैम वेरिएंट 16,999 रूपए की कीमत के साथ है। मगर कुछ समय पहले ही इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया गया है जिसके बाद अब ये 14,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।


 top 10 mobiles in india best smartphone in india under 15000 top 10 mobile companies in india top 10 smartphones in india top 10 mobiles in the world best mobile phone under 20000 best mobile phone under 15000 best selling mobile brand in india 2018
Redmi note 5 pro


इसमें 5.99 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है और ये 18:9 के असपैक्ट रेशियो के साथ है। इसके साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रिनो 509 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। वहीं इसका एक अन्य वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है।





बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है, यानी ये रेडमी सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कि डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसके कैमरा सैटअप में एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस 1.25 माइक्रोन पिक्सल और f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और ये 1.12 माइक्रोन पिक्सल और f/2.0 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा सोनी IMX376 सेंसर, LED फ्लैश और ब्यूटीफाई 4.0 के साथ है।



इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4000mah क्षमता वाली बैटरी है, जिसके साथ ही ये MIUI 9 व एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्विटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। हाल ही में कंपनी ने रेडमी नोट 5 प्रो के लिए OTA अपडेट के माध्यम से फेस अनलॉक फीचर जारी किया है।




4- आसूस 5Z


आसूस का ये लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने की शुरूआत में ही भारत में लॉन्च किया गया है। ये नया स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स के साथ है जिसमें कि इसका बेसिक वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 29,999 रूपए हैं। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 32,999 रूपए है और इसका तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 36,999 रूपए है। ये मिडनाइट ब्लू और मीटियोर सिल्वर सिल्वर कलर के ऑप्शंस के साथ

 top 10 mobiles in india best smartphone in india under 15000 top 10 mobile companies in india top 10 smartphones in india top 10 mobiles in the world best mobile phone under 20000 best mobile phone under 15000 best selling mobile brand in india 2018
Asus Zenfone 5Z


इसमें 6.2 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2246 पिक्सल्स है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले आईफोन X से प्रेरित टॉप नॉच के साथ है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले भाग पर दिया गया है।





इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। इसके 12 मेगापिक्सल वाले कैमरा में सोनी IMX363 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, 24 मिमी फोकल लेंथ और सॉफ्टलाइट LED फ्लैश की सुविधा है। वहीं इसके 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर और 12 मिमी फोकल लेंथ की सुविधा मिलेगी। आसूस जेनफोन 5Z में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि f/2.0 अपर्चर, 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 24 मिमी फोकल लेंथ के साथ है।



इसके अलावा इसमें 3300mAh क्षमता वाली बैटरी है जिसके साथ इसमें AI चार्जिंग टेक्नॉलॉजी भी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि हैं।




5- वीवो NEX

वीवो ने अपने इस नए पॉप-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को 19 जुलाई को ही भारत में लॉन्च किया है। ये नया स्मार्टफोन 44,990 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रुप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट और वीवो ऑनलाइन शॉप पर उपलब्ध होगा। ये फिलहाल केवल ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ है।


 top 10 mobiles in india best smartphone in india under 15000 top 10 mobile companies in india top 10 smartphones in india top 10 mobiles in the world best mobile phone under 20000 best mobile phone under 15000 best selling mobile brand in india 2018
Vivo Nex S

इसमें 6.59 इंच का फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2316×1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 19.3:9 है। ये अल्ट्रा-नैरो बैजल्स के साथ है, यानी इसके किनारों पर बहुत ही कम बैजल्स दिए गए हैं, जिसके अनुसार इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.24 प्रतिशत है। इसके साथ ही इसमें 2.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एड्रिनो 630 GPU, 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ फनटच OS 4.0 पर आधारित है।





बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, डुअल-टोन LED फ्लैश, सोनी IMX363 सेसंर, 4-एक्सिस OIS, f/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जोकि f/2.4 अपर्चर के साथ है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है, जोकि एक पैरास्कॉपिक कैमरा है। ये कैमरा एप के खोलने पर खुद ही बाहर आ जाता है और एप को बंद करने पर वापस अंदर चला जाता है। इसके अलावा वीवो के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन X21 UD के जैसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



इस स्मार्टफोन में ईयरफोन नहीं दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसमें स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जोकि स्क्रीन वाइब्रेशन के आधार पर काम करती है, जिससे कि सामान्य से बेहतर ऑडियो की सुविधा मिलती है। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक और CS43199 + SSM6322 एंप्लीफायर दिया गया है। बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS और USB Type-C पोर्ट आदि है। इसका कुल माप 162×77×7.98 मिमी और वजन लगभग 199 ग्राम है।



Best WordPress hosting services 2020 in the table below. Logo Plan  Price/ month Features Support View Full Review Basic $2.95/mo. 1...

- Copyright © Download PC Software, Games and Mobile Apps - PcToolsWorld.Com - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -